देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जीते
रुद्रप्रयाग
स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरूष ओपन वालीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी पहले दौर के अनेक मुकाबले खेले गए। देहरादून का मुकाबला पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर का उत्तरकाशी, चमोली का बागेश्वर, चम्पावत का पौड़ी और रुद्रप्रयाग का हल्द्वानी से हुआ। देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच हुए मुकाबले में देहरादून ने 25-12, 25-20 से जीत हासिल की। ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी के बीच खेले गए मुकाबले में उत्तरकाशी ने 25-18, 21-25, 15-13 से जीत हासिल की। जबकि चमोली ने बागेश्वर को सीधे सेटों में 25-18, 25-14 से हराया। चम्पावत ने पौड़ी को 25-29, 22-25, 15-05 से हराया। मेजवान रुद्रप्रयाग ने हल्द्वानी को 25-21,18-25, 15-11 से हराया। प्रतियोगिता में महेन्द्र कण्डारी, ईश्वर चन्द्र अवस्थी, नागेन्द्र कण्डारी, भगत गुसाईं ने निर्णायक तथा मनमोहन भट्ट एवं विपिन रावत ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी टीएस राणा, कबड्डी एसोसियेशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रौथाण, वालीबॉल एसोसिएशन के पूर्व सचिव आलमसिंह नेगी, सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, प्रशिक्षक मनोज चौहान, दीपक रावत, मनवर नेगी, क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, अजीत बर्त्वाल सहित विभिन्न टीम कोच, मैनेजर एवं प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद थे।