ग्रामीण क्षेत्रों में 7 घंटे की बिजली कटौती, 7फरवरी तक रहेगी जारी
हल्द्वानी
सोमवार से ज्योलिकोट से लेकर दोगाऊ तक के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 10बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। जहा बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर लगे हैं, उसके आस पास पेड़ो की लॉपिंग और कटाई के कारण यह बिजली कटौती की जा रही है। ऊर्जा निगम के जे. ई कुर्बान अली का कहना है,कि यह कटौती फरवरी 7 तारिक तक जारी रहेगी।