एकल नृत्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
श्रीनगर गढ़वाल। द मार्शल पब्लिक स्कूल श्रीनगर में एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रिया सबरवाल और प्रबंधक जैलेश सबरवाल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वागीण विकास में सहायक हैं। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में शिक्षक हेमंत उनियाल, प्रिया पटेल तथा दीप्ति रावत मौजूद रहे। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संतोष खंडूड़ी, बीना ममगाईं, मीनाक्षी ने कार्यक्रम की सराहना की।