कुष्ठ रोग पर आयोजित प्रतियोगिता में पूजा रही अव्वल
अल्मोड़ा
चौखुटिया में राष्ट्रीय कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोदी में वीरवार को कुष्ट प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें विद्यालय के 3 दर्जन बच्चों ने प्रतिभाग किया। अब्बल रहे प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।
प्रतियोगिता में पूजा कठायत प्रथम ,रोशनी द्वितीय, नीमा नाथ तृतीय व यशोदा चौथे स्थान पर रहे, कार्यक्रम के पर्यवेक्षक नवीन कांडपाल ने स्कूली बच्चो को कुष्ट रोग के उपचार और जागरूकता की जानकारी दी । प्रतियोगिता में स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने स्कूली बच्चों को कुष्ट रोग के विषय में जानकारी दी और बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओ में बच्चों का उत्साह बढ़ता है और स्वास्थ्य के विषय मे जानकारी मिलती है। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता का मकसद स्कूली छात्र- छात्राओं को कुष्ट विषय मे जागरूक करना है, प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में अरविंद कुमार , सतीश चंद्र तिवारी , मनोज कुमार , कमलेश पांडे व विकास शाह रहे।