सड़क की बदहाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
चम्पावत। खेतीखान-तपनीपाल मोटर मार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने घटिया डामरीकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग के साथ ही मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग की है। गुरुवार को दिगराज बोहरा, बीडीसी सदस्य बबलू देऊ, ग्राम प्रधान अरविंद सिंह बोहरा, पूर्व गिरिराज देऊपा, मुकेश डिक्टिया, किशोर सिंह बोहरा आदि ने कहा कि खेतीखान-तपनीपाल मोटर मार्ग पर तीन किमी में छह माह पहले लोनिवि ने डामरीकरण किया था। लेकिन डामर अब पूरी तरह उखड़ गया है। जिस कारण सड़क में गड्ढे बन गए हैं। बरसात के समय इन गड्ढों से आवाजाही करने वाले वाहनों, राहगीरों और स्कूली बच्चों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि लोनिवि के अधिकारियों से कई बाद बदहाल मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग की जा चुकी है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने घटिया डामरीकरण की जांच करने के साथ बदहाल मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग की। कहा अगर जल्द मोटर मार्ग की हालत नहीं सुधारी गई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इधर, लोनिवि के ईई संजय चौहान ने कहा कि यह मोटर मार्ग लोनिवि चम्पावत डिवीजन में आता है।