जसपुर में बिजलीकर्मियों ने कैंप लगाकर सुनीं समस्यायें

काशीपुर

विद्युत विभाग ने गांवों में कैंप लगाकर बकाया वसूली अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान लोगों के बिजली बिलों में संसोधन और नये कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को बिजली कर्मियों ने महुवाडाबरा, पतरामपुर, मिस्सरवाला और सरवरखेड़ा में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्यायें सुनीं और बकाया वसूली की। उपभोक्ताओं की समस्यायें सुनकर उनके बिलों में संसोधन भी किया गया। टीम ने इस दौरान नये कनेक्शन भी स्वीकृत किए। ईई वीके सकारिया ने बताया कि 31 मार्च तक विभिन्न गांवों में कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को कर्मियों को सुनने के निर्देश दिए गए हैं। जनवरी में आचार संहिता लगने के बाद विभागों के सभी कार्य प्रभावित हो गये थे। इसके चलते कई विभाग अपनी वसूली भी नहीं कर पाये। 14 फरवरी को चुनाव होने के बाद विभागों ने वसूली के शेड्यूल बना लिए हैं। ब्लाक क्षेत्र के करीब 90 गांवों में कैंप लगाकर वसूली करने एवं नये कनेक्शन दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *