20 ग्राम स्मैक सहित दबोचा
हरिद्वार
नगर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत लगभग तीन लाख रूपए है। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अमित शर्मा पुत्र राजवीर शर्मा निवासी ग्राम कुराडा, तहसील ब्योली, थाना बापौली जिला पानीपत हरियाणा हाल निवासी गंगोत्री विहार, भूपतवाला को 20 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी राकेन्द्र सिंह कठैत, एसएसआई मनोहर सिंह भंडारी,एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं, कॉन्स्टेबल रघुवीर सिंह, मनविंदर सिंह व महिला कांस्टेबल ममता कुकरेती शामिल रहे।