नूंह में हिंसा पर हो कार्रवाई
रुड़की। देवभूमि भैरव वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रशासन के जरिए राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में मामले से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वाहिनी के कार्यकर्ता तहसील पहुंचे। कहा कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर हमले किए जा रहे हैं। इस मौके पर कमल वर्मा, विक्की पंडित, चंदन कौशिक, अभिषेक शर्मा, देव सिंह, विपिन गुर्जर, सोनू कुमार, नवनी बजरंगी आदि मौजूद रहे।