स्वास्थ्य केंद्र से आठ बैटरी चोरी
रुड़की
खानपुर के पौड़ोवाली गांव स्थित स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से आठ बैटरी चोरी कर ली गई। सेंटर में टीकाकरण भी होता है इसलिए टीके की वैक्सीन को उचित तापमान पर रखने के लिए बड़ा इनवर्टर लगाया गया है ताकि अचानक बिजली जाने पर वैक्सीन खराब न हो। बीती रात किसी ने केंद्र के भीतर घुसकर ताला तोड़ा और इनवर्टर में लगी आठ बैटरियां चोरी कर ली। इन बैटरियों की कीमत एक लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।