नाले पर स्लैप नहीं डालने के विरोध में दुकानदारों का प्रदर्शन
रुड़की
लंढौरा नगर पंचायत की ओर से बस अड्डे पर दुकानों के सामने नाले का निर्माण कराया गया है। सोमवार को दुकानदारों ने नगर पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन कर नाले की छत डालने की मांग की। दुकानदारों का कहना है कि करीब 25 दिन पहले नाला बन कर तैयार हो गया था, लेकिन अभी तक नाले के लिए स्लैप नहीं बनाया गया। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों के सामने गहरा और काफी चौड़ा नाला खुला होने से ग्राहक दुकानों पर आने से हिचकिचाते हैं। इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।