लोगों को गांव-गांव में मिल रहा योजनाओं का लाभ:  तीरथ रावत

पौड़ी(आरएनएस)। सांसद गढ़वाल एवं पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सांसद ने विभिन्न राज्यों से जुड़े लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद भी किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा देश भर में चल रही है। यात्रा का मकसद सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी देना और उन्हें इन योजनाओं से जोड़ते हुए लाभान्वित करना भी है। इस दौरान सांसद गढ़वाल ने 54 लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन का भी वितरण किया।
पौड़ी के खांड्यूसैंण में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने और उसका लाभ आम जनता तक सुनिश्चित किए जाने को लेकर ही देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पंचायतों तक पहुंच रहा है। रथ में लगी स्क्रीन के माध्यम से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही हैं। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का से लोगों को योजनाओं की पूरी जानकारी मिल रही है। साथ ही उन्हें कैसे योजनाओं से जुड़कर लाभ लेना है इसका भी पता चल रहा है। कहा कि केंद्र सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं शुरू की है लिहाजा सभी लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस दौरान सांसद ने 54 लाभार्थियों को उज्जवला गैस कनेक्शन सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उमंग कलस्टर से गीता देवी ने कहा कि कलस्टर में अभी तक 300 से अधिक महिलाओं को जोड़ा गया है, कलस्टर की वार्षिक आय 1 लाख से ज्यादा की हो रही है। सांसद ने इसके बाद ल्वाली में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी, पीडी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, सीवीओ डॉ डीएस बिष्ट, डीएचओ राजेश तिवारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल, पार्टी जिलाध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *