NDA के साथ जाने के सवाल पर बोले RLD प्रमुख जयंत चौधरी- अब मैं किस मुंह से इंकार करूँ?
राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी के भाजपा के साथ आने की चल रही अटकलों को तब और हवा मिल गयी जब भारत सरकार ने जयंत के दादा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने का ऐलान कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किये गये इस ऐलान पर भावुक होते हुए जयंत चौधरी ने पहले तो यह कहा कि दिल जीत लिया। उसके बाद उन्होंने एनडीए और भाजपा के साथ जाने के मुद्दे पर पूछे गये सवाल पर कह दिया कि अब मैं किस मुंह से उनको मना करूँ?
लोगों को मिठाइयां बांटते हुए RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “आज का ये बहुत बड़ा दिन है। मेरे लिए भावुक और यादगार पल है। मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। इससे बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है। देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं। मोदी जी ने साबित किया है कि वे देश की मूलभावना को समझते हैं…जो आज तक पूर्व की सरकार नहीं कर पाई वे फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है।” एनडीए में शामिल होने की बात पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “कोई कसर रहती है। आज मैं किस मुंह से इंकार करूं।”