ऋषिलोक कॉलोनी पार्क का मेयर ने किया औचक निरीक्षण
ऋषिकेश
मेयर अनिता ममगाईं ने मंगलवार को आशुतोष नगर की ऋषिलोक कॉलोनी में पार्क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था एमडीडीए के अधिकारियों को अनुबंध की शर्तों और जन अपेक्षाओं के अनुरूप पार्क के निर्माण के निर्देश दिए। कार्य गुणवत्ता की कमी पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
इस दौरान मेयर ने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था एमडीडीए के अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि पार्क का निर्माण क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप एवं अनुबंधों की शर्तों अनुसार होना चाहिए। साथ ही समय अवधि के साथ गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए। मेयर ने कहा कि खूबसूरत पार्कों का निर्माण नगर निगम की प्राथमिकता में शामिल रहा है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मेयर ने बताया कि पार्क निर्माण के कार्य में गुणवत्ता की कमी और अनियमितता की लगातार मिल रही शिकायत पर औचक निरीक्षण किया गया। मौक पर स्थानीय पार्षद भगवान सिंह पंवार, राजकुमारी जुगलान, अवर अभियंता तरूण लखेड़ा, विनय बलोधी, नवीन अरोड़ा, फेरु जगवानी, दिनेश विश्नोई, सतपाल चोपड़ा, सत्यनारायण लेखवार, लता अरोड़ा, उर्मिला कपूरवान, उमेश वशिष्ट, डीएस चौहान आदि मौजूद रहे।