कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रुड़की
कार सवार ने बुलेट बाइक चालक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल के मित्र की ओर से पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने की तैयारी कर रही है। साथ ही कार नंबर के आधार पर चालक की पहचान के प्रयास जारी हैं। रुड़की कोतवाली को गोपाल बडौनी, निवासी गांव भटवाड़ा थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल ने तहरीर देकर बताया कि उसका मित्र कृष्णकांत कांडपाल निवासी गांव बजीना पोस्ट कांडा जिला बागेश्वर अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर दिल्ली की ओर जा रहा था। 24 जुलाई को दोपहर के वक्त कौर कॉलेज के पास एक कार ने दोस्त की बुलेट बाइक में टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में दोस्त के हाथ-पैर टूट गए। आसपास के लोगों और पुलिस ने दोस्त को बहादराबाद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि घायल के मित्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार चालक का पता लगाया जा रहा है।