किसानों ने मनाया वायदा खिलाफी दिवस
काशीपुर
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा। किसानों ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। साथ ही किसानों ने राष्ट्रपति से किसानों से किये गये वायदों को पूरा करने की मांग की। सोमवार को किसान नेता जगतार सिंह बाजवा की अगुवाई में दर्जनों किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां किसानों ने एसडीएम राकेश तिवारी को राष्ट्रपति को संबोधित छह सूत्रीय मांग पत्र दिया। जिसमें किसानों ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा किसानों ने दिल्ली में आंदोलन किया था। तब केंद्र सरकार ने किसानों की सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा देकर आंदोलन समाप्त कराया था, लेकिन अब लंबा समय हो गया है, केंद्र सरकार किसानों के साथ किये गये अपने वायदों को भूल गई है। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर आज पूरे देश में किसान वादाखिलाफी दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा यदि जल्द ही किसानों की मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तो किसान उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। यहां विक्की रंधावा, सन्नी निज्जर, गगन सरना, खेमकरन सैनी, हरपाल सिंह, गुरदीप सिंह रहे।