अधिवक्ता के चैंबर से चोरी में क्लाइंट पर केस
देहरादून
एक अधिवक्ता के चैंबर से चोरी में शहर कोतवाली पुलिस ने क्लाइंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि जुनैद अंसारी ने तहरीर दी। बताया कि उनका चैंबर सीजेएम कोर्ट कपाउंड में है। एक मई को वह अपने चैंबर को खोलकर कोर्ट में चले गए। अपने जूनियर सिद्धार्थ भंडारी को एक एप्लिकेशन लाने के लिए चैंबर भेजा। इस दौरान सिद्धार्थ को इनके साथी अधिवक्ता शिवम रतूड़ी का क्लाइंट अनीप गुप्ता निवासी सैनिक कॉलोनी, टपकेश्वर रोड मिला। आरोप है कि वह चैंबर से कुछ फाइलें, एक लैपटॉप और बीस हजार रुपये नगदी चुराकर ले गया। रोकने की कोशिश पर भी नहीं रुका। मामले में शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर प्रदीप पंत ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है।