आनंद उपाध्याय बने लक्सर सिविल बार एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष  

रुड़की

लक्सर सिविल बार एसोसिएशन के सात पदों के लिए पिछले महीने से चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को नामांकन पत्रों की वापसी और जांच के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर आनंद उपाध्याय, उपाध्यक्ष पर श्याम लाल, सह सचिव के लिए अंकित कुमार, कोषाध्यक्ष पर नितिन कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष के पद के लिए मौ. नासिर और आय व्यय निरीक्षक पर देवेंद्र कुमार के एक-एक नामांकन पत्र शेष रह गए थे।
लिहाजा, गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त भूप सिंह और सहायक चुनाव अधिकारी सचिन कुमार ने इन सभी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी। इन छह पदों के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के पांच पदों पर भी पवन कुमार, मुकेश कुमार, मौ. आफाक, अनिल प्रजापति और मौहम्मद हयात के पांच ही नामांकन कराए गए थे। इनके नामों की भी गुरुवार को निर्वाचन की घोषणा कर दी गई। घोषणा के बाद पूर्व अध्यक्ष अनूप सिंह, सहदीप सिंह, चंद्रपाल सिंह, मनोज सैनी, राजेश सैनी, ओमकार सिंह, कासिम अली, राजेंद्र सिंह, वसीम अहमद और रामपाल आदि वकीलों ने निर्विरोध बने पदाधिकारियों का स्वागत किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अब सचिव पद पर राकेश वर्मा और राजेश सैनी के नामांकन शेष रह गए हैं। इनके लिए 11 अप्रैल में मतदान कराने के बाद मतगणना कर विजयी प्रत्याशी का नाम घोषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *