भुवन कापड़ी के उप नेता प्रतिपक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी
रुद्रपुर
खटीमा विधायक भुवन कापड़ी को उप नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। साथ ही मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी।
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर के नेतृत्व में कांग्रेसी मुख्य चौक पर एकत्र हुए। जहां उन्होंने आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हाईकमान ने क्षेत्र के विधायक भुवन कापड़ी को उप नेता प्रतिपक्ष मनोनीत किया है, जो सराहनीय फैसला है। उनके उप नेता प्रतिपक्ष बनने का लाभ भी क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। कहा कि भुवन कापड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत्र हैं। हाईकमान ने उन्हें पद देकर युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। इस मौके पर रवीश भटनागर, नईम रिजवी, अरविंद सिंह, रेखा सोनकर, राज किशोर, अरफात अंसारी, ताहिर अंसारी, अंकित सिंह, राशिद अंसारी, पिंटू, नासिर आदि मौजूद रहे।