वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रीत ग्रोवर भाजपा शामिल
रुद्रपुर
उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। इससे नेताओं का कांग्रेस छोड़कर अन्य पार्टी में जाने का सिलसिला चुनाव के बाद भी जारी है। इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और बीते चुनाव में गदरपुर विधानसभा से टिकट दावेदार प्रीत ग्रोवर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया है। पार्टी में शामिल होने के बाद ग्रोवर ने पूर्व मंत्री अरविंद पांडे व पूर्व सांसद बलराज पासी और रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा से मुलाकात की। इस दौरान ग्रोवर का विधायक व पूर्व सांसद ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।