दीपिका मम्मा व बहन के साथ घूम रहीं इटली मंे

दीपिका अपनी मां और बहन के साथ छुट्टी मनाने इटली के मशहूर कैनाल सिटी वेनिस पहुंचीं हैं। दीपिका को अपने परिवार से कितना प्यार है, ये उनके फैंस अच्छे से जानते हैं। अक्सर वह अपने मम्मी-पापा से मिलने के लिए पुणे जाती रहती हैं। तस्वीर में दीपिका ने अपनी यात्रा के दौरान का दृश्य दिखाया है। उन्होंने चुपके से सेल्फी से ली है, जिसमें बहन को उन्होंने सोता हुए कैद किया तस्वीरों में वेनिस के मध्य में डोगे के महल के दृश्य, शानदार छत और महल के अंदरूनी भाग को भी दीपिका ने शेयर किया है। नहर की सवारी का एकमात्र साधन होने के कारण दीपिका पादुकोण और उनके परिवार ने शहर में घूमने के दौरान नहर की सवारी की। बता दें कि 75वें कान्स फेस्टिवल ने भारतीय सुपरस्टार दीपिका पादुकोण को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की आठ सदस्यीय जूरी का हिस्सा बनाने का ऐलान किया है। जूरी की अध्यक्षता फ्रांसीसी अभिनेता विंसेंट लिंडन करेंगे और जूरी में दीपिका के साथ शामिल होने वाले बाकी नामों में ईरानी फिल्म निर्माता असघर फरहादी, स्वीडिश अभिनेत्री नूमी रैपेस, अभिनेत्री पटकथा लेखक निर्माता रेबेका हॉल, इटालियन अभिनेत्री जैस्मीन ट्रिंका, फ्रेंच निर्देशक लादो ली, अमेरिकी निर्देशक जेफ निकोल्स और नॉर्वे से निर्देशक जोआचिम ट्रायर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *