पृथ्वीराज में अक्षय ने मानुषी को सिखायी तीरंदाजी

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का र्ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही दमदार है। पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार की एंट्री से दिल खुश हो जाता है। युद्ध के मैदान में पृथ्वीराज का शौर्य देखते ही बनता है। ट्रेडिशन लुक में मानुषी सच में एक राजकुमारी सी दिखती हैं। उनकी एंट्री भी काफी प्यारी और खूबसूरत दिखाई गई है। पृथ्वीराज के शौर्य के साथ उनकी सुभद्रा से प्यारी बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है। एक गाने में दोनों के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री भी बेहतरीन है।
पृथ्वीराज के ट्रेलर में संजय दत्त का भी धांसू अंदाज देखने को मिल रहा है। युद्ध के मैदान में उनका किरदार काफी प्रभावी दिख रहा है। सोनू सूद के चेहरे पर शालीनता नजर आती है, लेकिन युद्ध में उनका रौद्र रूप देखने को मिलता है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी धांसू है। इसकी सिनेमैटोग्राफी बहुत ही कमाल की है। अक्षय कुमार की इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। साथ ही मानुषी छिल्लर भी इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म का टीजर कुछ समय पहले ही सामने आ गया था और तभी से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। कई बार पोस्टपोन होने के बाद आखिरकार ये फिल्म अब 3 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि जब वह फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने बैठे थे तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे। उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हां कर दिया था क्योंकि स्क्रिप्ट बहुत ही कमाल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *