रामानंद इंस्टीट्यूट के छात्रों ने बढ़ाया हरिद्वार व उत्तराखंड का मान 

हरिद्वार

रामानंद इंस्टीटयूट के बीटेक के छात्र प्रशांत कुमार ने डीपीएफ की ओर से आयोजित तृतीय इंडो नेपाल इंटरनेशनल चौम्पियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया। जबकि डी फार्मा के छात्र इशांत ने उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग चौम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्हें आशीर्वाद के रूप में प्रोत्साहन भी राशि दी। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा  कि छात्रों ने रामानंद इंस्टीट्यूट का नाम तो ऊंचा किया  है साथ ही हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है और संस्थान के प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रहे हैं।
संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने छात्रों की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रतिभा किसी भी क्षेत्र में हो, सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने छात्र छात्राओं को आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डा मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, आरए शर्मा, सचिन  कुसुम, अश्वनी जगता, शिल्पा, प्रियंका, अंकित, रोहित, अमित, संदीप, दिव्या, नैना, अनुराग , कृति , हिमानी , ऋषिका  आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *