डांगचौरास स्कूल में स्काउट गाइड शिविर शुरू

श्रीनगर गढ़वाल

ब्लॉक कीर्तिनगर के राइंका डांगचौरा में शनिवार से तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह पंवार एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी ने किया। इस मौके पर स्काउट गाइड ने शानदार मार्च पास्ट कर अभी अतिथियों का मन मोह लिया। जिसके बाद स्काउट प्रार्थना, ध्वज शिष्टाचार एवं झंडागान के बाद मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित हुईं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी विद्यालय के शिक्षक शिशुपाल चौधरी द्वारा करवाई गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्काउट एवं गाइड को समाज से कुरीतियों को दूर करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। ऐसे शिविरों के माध्यम से नैतिकता का विकास होता है। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. एसएस नेगी ने कहा कि स्काउट एवं गाइड के इस प्रशिक्षण शिविर में चरित्र निर्माण के साथ ही रचनात्मक कार्यों में अभिरुचि व कौशल विकास की गतिविधियों को सीखने से बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होगा। सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत उद्बोधन शिक्षक शिक्षकों के मंडलीय संरक्षक श्री शिव सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर अंजू रानी शर्मा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस मौके पर शैलेन्द्र तिवारी, शिव सिंह नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख विपिन कंडारी, जगदीश रावत, विनोद ममगाईं, राहुल भट्ट, सुमित सेमवाल, सुमित्रा रावत सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *