सपा प्रत्याशी डा.सरिता अग्रवाल ने जनसंपर्क कर वोट की अपील की धार्मिक भावनाओं के अनुरूप किया जाएगा हरिद्वार का विकास-डा.सरिता अग्रवाल
हरिद्वार।
समाजवादी पार्टी की हरिद्वार विधानसभा सीट से प्रत्याशी डा.सरिता अग्रवाल ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ श्रवणनाथ नगर, ब्रह्मपुरी, अपर रोड़ आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान डा.सरिता अग्रवाल ने कहा कि बीस वर्ष से बारी बारी से राज्य की सत्ता में रही भाजपा व कांग्रेस हरिद्वार का अपेक्षित विकास करने में असमर्थ रही हैं। दोनों ही दलों की नीतियों से जनता परेशान है। महंगाई चरम पर है। युवा रोजगार के लिए परेशान हैं। लेकिन जनता की समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने मौका दिया तो धार्मिक भावनाओं के अनुरूप हरिद्वार का विकास किया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। सपा प्रदेश महासचिव डा.राजेंद्र पाराशर व युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव लवकुमार दत्ता ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से आजिज आ चुकी हरिद्वार की जनता बदलाव करने का मन बना चुकी है। सपा प्रत्याशी डा.सरिता अग्रवाल शिक्षित महिला हैं तथा आमजनता की तकलीफों को बेहतर तरीके से समझती हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादियों नीतियों पर चलकर ही हरिद्वार व उत्तराखण्ड का विकास किया जा सकता है। इस दौरान छात्र सभा के जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा, आस्तिक यादव, विजय कश्यप, अनिल तोमर, सुषमा अग्रवाल, कनक कश्यप, रानी शर्मा, जसवीर सिंह, कोमल रानी, अनिल तोमर, वासुदेव, किशन भाई, जसवीर कौर, लक्ष्मी, रेनू भट्ट, विशाखा, नैना, साक्षी, काजल सिंह, पूजा शर्मा, पिंकी कुमारी, सोनिया सिंह, कौशल रानी, रजनी शर्मा आदि शामिल रहे।