किसानों को दी निशुल्क धान बीज और कीटनाशक दवा
काशीपुर
कृषक सलाहकार समिति अध्यक्ष ने किसानों को निशुल्क धान बीज और कीटनाशक दवाओं का वितरण किया। शनिवार को गांव मेघावाला की कृषक सलाहकार समिति के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष मुख्त्यार सिंह ने कृषि विभाग की तफ से दिए धान के बीज, कीटनाशक दवाओं का करीब 25 किसानों को वितरण किया। अध्यक्ष मुख्त्यार सिंह ने बताया कृषि विभाग ने धान बीज और कीटनाशक दवाई किसानों को निशुल्क वितरण के लिए भेजी थी। प्रत्येक किसान को दस किलो धान का बीज, एक लीटर कीटनाशक, पांच किलो जिंक का निशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सहोता, अमरजीत सिंह, मंगा सिंह, चंदन सिंह, सरजीत सिंह, जोगा सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरजिंदर सिंह आदि रहे।