जापान के पूर्व प्रधानमंत्री महामहिम योशीहिदे सुगा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
नई दिल्ली
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री महामहिम योशीहिदे सुगा ने 24 मई 2022 को टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने सितंबर 2021 में वाशिंगटन डी.सी. में आयोजित पहले क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक सहित अपनी पिछली बातचीत को याद किया। प्रधानमंत्री ने भारत-जापान संबंधों को गहरा और मजबूत करने में सुगा के योगदान की सराहना की।
दोनों नेताओं ने भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने के संबंध में विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री ने सुगा को अपने नेतृत्व में जापानी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल लेकर भारत आने के लिए आमंत्रित किया।