अर्जुन-सनत सांगवान के शतक, प्लेयर्स इलेवन रघुबीर क्रिकेट के सेमीफाइनल में

नयी दिल्ली

न ऑफ द मैच अर्जुन राप्रिया के शानदार शतक (167 रन सिर्फ 103 गेंद, 15/4, 10/6), सनत सांगवान (124 रन नाबाद, 101 गेंद, 11/4, 4/6) और मयंक मल्होत्रा (4/29 ),आईपीएल खिलाड़ी ऋतिक शौकिन (3/37 )और यशजीत (2/39) की घातक गेंदबाजी से प्लेयर्स क्रिकेट इलेवन क्लब ने मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड ग्राउंड में खेले जा रहे 45वें रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में सितारों से सुसज्जित एसीसी इलेवन को 83 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पराजित टीम की और से वैभव रावल द्वारा (125 रन सिर्फ 80 गेंद, 13/4, 6/6), यश कोठारी (90 रन सिर्फ 62 गेंद, 7/4, 5/6) और आईपीएल खिलाड़ी ललित यादव (1/31) का खेल शानदार रहा पर अपनी टीम को हार से न बचा पाए। गोकुल कौशिक (संस्थापक/कोच खिलाड़ी प्लेयर्स अकादमी) ने अर्जुन राप्रिया को किमती मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया ।
संक्षिप्त स्कोर प्लेयर्स इलेवन क्लब -342 रन 40 ओवर में 2 विकेट के नुक़सान पर (अर्जुन राप्रिया 167, सनत सांगवान 124 नाबाद, ललित यादव 1/31),एसीसी इलेवन- 259 रन 32.2 ओवर में ऑल आउट (वैभव रावल 125, यश कोठारी 90, मयंक मल्होत्रा 4/29 ऋतिक शौकीन 3/37 यशजीत 2/39)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *