महिला अधिवक्ता ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
रुड़की
क्षेत्र की एक महिला अधिवक्ता ने एक व्यक्ति पर घर में घुसकर छेड़छाड़ कर धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अधिवक्ता ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शाम के समय अपने घर पर थी। इस बीच वहां एक व्यक्ति आया और उसे अकेला देकर उसके साथ अश्लील हकरत कर छेड़छाड़ करने लगा। महिला के पति ने जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह धमकी देकर वहां से फरार हो गया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि महिला अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने सतेन्द्र निवासी हसनपुर के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।