हमारी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में युवाओं को अपने सपने साकार करने में सक्षम बनाया:पीएम मोदी
नईदिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 8 वर्षों में युवा विकास के लिए सरकार के प्रयासों का विवरण साझा किया है। उन्होंने अपनी वेबसाइट, नमो ऐप और माईगोव से इन प्रयासों को समेटते हुए लेख और ट्वीट थ्रेड साझा किए।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा कि भारत की युवा शक्ति हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमारे युवा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान दे रहे हैं। लेखों के ये सेट युवा विकास के कुछ मुख्य प्रयासों को संक्षेप में प्रस्तुत करते हैं। प्त8साल युवा शक्ति के नाम
हमारी सरकार में 8 साल युवाओं को उनके सपनों को प्राप्त करने और उनकी क्षमता को पूरा करने में सक्षम बनाने के बारे में रहे हैं। इस थ्रेड पर एक नजरज्.
देश की युवा शक्ति न्यू इंडिया का आधारस्तंभ है और बीते आठ वर्षों में हमने इसे सशक्त करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। नई शिक्षा नीति हो या आईआईटी और आईआईएम का विस्तार, नए स्टार्ट-अप्स और यूनिकॉर्न से लेकर खेलो इंडिया केंद्र तक, इन सबके साथ युवाओं के लिए हर जरूरी पहल की गई है।