गुलदार ने बनाया 5 बकरियों को निवाला
काशीपुर।
गुलदार ने ग्राम भोगपुर में झोपड़ी के बाहर बंधी पांच बकरियों पर हमला कर उन्हें मार डाला। जबकि एक बकरी को गुलदार उठा ले गया। इससे पहले भी गुलदार गांव के लगभग आधा दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है। गुलदार के हमलावर होने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। पिछले लगभग दो महिने से प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के गांव भोगपुर, गढ़ी इंद्रजीत, गढ़ीगंज आदि गांव में गुलदार की दहशत के कारण ग्रामीणों में डर बना हुआ है। गुलदार ने अब तक गांव के आधा दर्जन से भी अधिक आवारा कुत्तों को अपना निवाला बना लिया है। ग्राम प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि बृस्पतिवार की सुबह चार बजे गुलदार ने ग्राम भोगपुर में झोपड़ी के बाहर बंधी पांच बकरियों में से चार बकरियों पर हमला कर उन्हें मार डाला। जबकि एक बकरी को उठा कर ले गया। इधर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने पर वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। टीम ने ग्रामीणों को शीघ्र ही गुलदार को पकड़ने का आश्वासन दिया है।