मंगलकोट ब्लास्ट मामले में अनुब्रत मंडल की पेशी आज, बोले- दीदी साथ में हैं, इतना ही काफी

कोलकाता 

पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई के हाथों गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद सीएम ममता बनर्जी के करीबी अनुब्रत मंडल को शुक्रवार को मंगलकोट ब्लास्ट मामले में भी पेशी के लिए कोलकाता लाया जा रहा है। आसनसोल जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि दीदी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) मेरे साथ हैं, इतना ही काफी है। अनुब्रत ने कहा कि कोई भी जीवन भर जेल में नहीं रहता मैं भी नहीं रहूंगा। हर कोई जेल से छूटता है और मैं भी छूटूंगा।
शुक्रवार के उन्हें आसनसोल जेल से निकालकर बिधाननगर के विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा है। 2010 में मंगलकोट में ब्लास्ट हुआ था जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। आज इस मामले में फैसला आने की संभावना है। मामले में अनुब्रत मंडल के अलावा केतुग्राम से तृणमूल कांग्रेस के विधायक शेख शाहनवाज सहित 15 लोगों का नाम चार्जशीट में है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही नेताजी इनडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्रम में संबोधन करते हुए ममता बनर्जी ने अनुब्रत मंडल की सराहना की थी और उन्हें वीर कहा था। ममता ने कहा था कि अनुब्रत को जेल से निकालना ही होगा। इसके बाद आज जब सुबह के समय मंडल बिधाननगर की कोर्ट में ले जाने के लिए जेल से बाहर निकाले गए तो मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि दीदी मेरे साथ खड़ी हैं, इतना काफी है।
दूसरी ओर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में अनुब्रत की विशाल संपत्ति की भी जानकारी मिली है। बताते चलें कि सीबीआई को अनुब्रत मंडल की कई संपत्तियां मिली हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर संपत्तियां उनकी बेटी सुकन्या मंडल और करीबी रिश्तेदारों के नाम हैं। इस सूची में उनके पूर्व अंगरक्षक सहगल हुसैन, बोलपुर नगर पालिका के कर्मचारी व मंडल के करीबी विद्युत गायेन और कई रिश्तेदार शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक बोलपुर में एक सरकारी बैंक की एक शाखा में सुकन्या मंडल के नाम एक करोड़ रुपये का सावधि जमा कराया गया है। मालूम हो कि उस एफडी को लेकर सुकन्या मंडल से पूछताछ की जाएगी। हालांकि सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सुकन्या से पहले पूछताछ होने के बावजूद वह सहयोग नहीं कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *