सिपेट संस्थान में हुआ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

ऋषिकेश

सिपेट संस्थान डोईवाला में नए विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने डांस और सिंगिंग सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में शिव प्रताप सिंह को मिस्टर फ्रेशर और जिया नेगी को मिस फ्रेशर चुना गया। शनिवार को डोईवाला स्थित केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक अभिषेक राजवंशी ने किया। उन्होंने नए छात्र-छात्राओं को संस्थान से संबंधित विभिन्न जानकारियां दीं। कहा कि फ्रेशर्स पार्टी का उद्देश्य नए छात्र- छात्राओं का अन्य सभी छात्र-छात्राओं से तालमेल बढ़ाना, आपस में घुलना मिलना और अपनेपन का संबंध स्थापित करना होता है। जब सीनियर और जूनियर एक साथ काम करते हैं, तो वे एक शानदार टीम बना सकते हैं। छात्र-छात्राओं को अपने समावेशी विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग, जोक्स, शायरी, मिमिक्री, स्किट आदि रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद शिव प्रताप सिंह को मिस्टर फ्रेशर और जिया नेगी को मिस फ्रेशर, आकाश को मिस्टर अटायर और अंकिता रावत को मिस अटायर के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा मनीष को बेस्ट एंकर चुना गया। मौके पर एकेडमिक हेड बृजेश सिंह, आरके पांडे, पंकज कुलारा, जितेंद्र, गौरव, शिखा उनियाल, अंजना गौड़, सुभासिनी, शिवम, सिमरन, अमनप्रीत, जतिन, निशाद, शालिनी, मुकुल, श्रेया, नवजीत, श्वेता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *