सीबीआई जांच की मांग को क्रमिक धरना 15सितंबर से
उत्तरकाशी
रविवार को संयुक्त संघर्ष समिति उत्तरकाशी की बैठक एक बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यकेएसएसएससी पेपर लीक घोटाले की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में किए जाने की मांग को धरना दिया जाएगा। आगामी 15 सितंबर से हनुमान चौक पर श्रीदेव सुमन मंच पर क्रमिक धरना शुरू किया जाएगा। परशुराम मन्दिर के हॉल में हुई बैठक में भर्ती घोटाले को लेकर आंदोलन की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच हो। जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो। सीबीआई जांच की मांग को क्रमिक धरना के संबंध में 14 सितंबर को संयुक्त संघर्ष समीति द्वारा जिला प्रशासन को इस बावत ज्ञापन देकर उसके अगले दिन से धरना शुरू करेगी। बैठक में पुष्पा चौहान, विष्णुपाल रावत, शान्ति ठाकुर, दिनेश सेमवाल, राजेन्द्र सिंह बुटोला, अमेरिकन पुरी, जीबीडी मिनान, किशनलाल, तनुजा बिष्ट, बाबूलाल घोघियाल, अंतरा देवी आदि थे।