बुजुर्ग की आंख में मांस की गांठ का सफल आपरेशन
श्रीनगर गढ़वाल
रुद्रप्रयाग जिले के देवीधार गुप्तकाशी गांव के एक 75 वर्षीय बुजुर्ग के आंख के अंदर मांस की गांठ बन गई थी, जिससे बुजुर्ग के दोनों आंखों से तीन साल से सूजन एवं पानी आता था, जिसके इलाज के लिए बुजुर्ग ने देहरादून से लेकर अन्य अस्पतालों में दिखाया, किंतु राहत नहीं मिली, किंतु बेस चिकित्सालय नेत्र रोग विभाग के डॉ. अच्युत पांडेय की टीम ने आक्यूलोप्लास्टिक सर्जरी के जरिए ऑपरेशन कर मरीज को राहत दी। बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविन्द्र बिष्ट ने बताया नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों ने बुजुर्ग की बीमारी को पहचान कर ऑपरेट कर सही किया गया। अस्पताल में आने वाले हर मरीज को बेहतर इलाज मिले इसके लिए सभी टीम भावना के साथ काम में जुटकर बेहतर चिकित्सा सेवा दे रहे है।