कार सवारों से अंग्रेजी शराब की चार पेटी बरामद
रुडकी। पुलिस ने कार से चार पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है। कार सवारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशी वोटरों को जमकर शराब बांट रहे हैं। पुलिस शराब की तस्करी पर रोक लगाने में लगी है। सिविल लाइंस कोतवाली के उप निरीक्षक करम सिंह चौहान, कांस्टेबल डोडी सिंह और मोहम्मद शमी रात के वक्त हरिद्वार की ओर गश्त कर रहे थे। इस बीच सफेद रंग की संदिग्ध कार जाती दिखी। पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया। तलाशी में अंग्रेजी शराब की चार पेटी कार से बरामद की गई। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दुगम पुत्र श्यामलाल, सूरज भान पुत्र तेल्लूराम निवासी अलावलपुर पथरी को गिरफ्तार किया है। कार को सीज कर दिया है।