महिला अस्पताल में शिशु की मौत को लेकर जांच पर सवाल
पिथौरागढ़। जिला महिला अस्पताल में 20 दिन पूर्व डीडीहाट के जौरासी लख्तिगांव की 25 वर्षीय तनुजा के नवजात की प्रसव उपरांत हुई मौत की जांच पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा पूरे प्रकरण में चिकित्सकों और चिकित्सा स्टाफ पर लापरवाही के आरोप हैं। ऐसे में तीन सदस्यीय जांच कमेटी में चिकित्सकों के अतिरिक्त किसी को शामिल नहीं करना गंभीर सवाल उठाता है। शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंत ने प्रकरण में सीएमओ से मुलाकात की। उन्होंने कहा शिशु की मौत को लेकर जो कमेटी गठित की गई थी। उसकी रिपोर्ट में नवजात की मौत के कारण शारीरिक दिक्कत बताया गया है। लापरवाही से मौत के आरोप खारिज किए हैं। कहा तीन सदस्यीय जांच कमेटी में सभी चिकित्सक हैं। ऐसे में उनसे निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा मामले में उच्चस्तरीय जांच जरूरी है। जिससे सही तथ्य सामने आ सकें। लापरवाही और अभद्रता के आरोप परिजनों की तरफ से लगाए गये हैं। कहा जब तक मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा नहीं होती वे वे शांत नहीं बैठेंगे।