सड़क निर्माण में लगे नेपाली मजदूर की मौत
पिथौरागढ़। मुनस्यारी-हरकोट सड़क निर्माण में लगे नेपाल निवासी मजदूर केशव सिंह धामी(41) की मौत हो गई। बीमारी मौत का कारण बताई जा रही है। साथियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मुनस्यारी के थानाध्यक्ष मुनव्वर हुसैन ने कहा केशव सिंह लंबे समय से बीमार था। रविवार सुबह उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया और उसकी मौत हो गई। कहा उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।