वर्क कार्यकर्ताओं ने किया आमजन में फल वितरण
देहरादून
वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन एंड नॉलेज (वर्क ) के कार्यकर्ताओं ने पलटन बाजार जामा मस्जिद के सामने माहे करुणा, रहमत का महीना जिसमें इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ उस महीने में वर्क के कार्यकर्ताओं ने रहमत के काम करते हुए पलटन बाजार जामा मस्जिद के सामने फल वितरण का काम किया। इस अवसर पर जिसमें लिफाफे में केले, सेब और एक कार्ड जिसमें पैगम्बर साहब का संसार के लिये भाई चारे, एकता,मानवता व मोहब्बत का पैगाम शामिल था जो सभी आमजन को बांटे गए जिस पर सभी ने खुशी जाहिर की। इस अवसर पर वर्क के दानिश अफजल ने बताया कि ईश्वर अल्लाह ने पैगम्बर मोहम्मद साहब को पूरी दुनियां व इंसानियत के लिए रहमत बनाकर के उतारा यह रहमत का महीना है इसमें वर्क के लोग रहमत के काम कर रहे हैं। वर्क संस्था देश के विभिन्न इलाकों में नेकी के साथ मानवता,व देश हित समाज हित के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिससे देश मे एकजुटता पैदा हो अखंड भारत बने और सतयुग आरम्भ हो,बाटें गए फलों के लिफाफों (थैलियों) पर लिखा था हमारा सपना अखण्ड भारत वर्क पूरी तरह कोशिश कर रहा है कि इंसानियत का पैगाम अच्छाई का सच्चाई का पैगाम लोगों तक पहुंचे, पूरे विश्व और भारत के अंदर एकता अखंडता आए, सब मिलजुल कर रहे और गरीब अमीर की दूरी खत्म हो। इस अवसर पर वर्क के अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।