बाइक सवार की मौत में अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज
रुद्रपुर
काशीपुर सड़क हादसे में बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी की मौत के मामले में आईटीआई पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुरादाबाद जिले के ग्राम इनायत नगर थाना ठाकुरद्वारा निवासी जितेन्द्र पाल सिंह पुत्र बलदेव सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि 14 अक्टूबर को उसके जीजा दिग्विजय सिंह पुत्र स्व. मनोहर सिंह निवासी ग्राम गद्दूवाला थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद व विरेन्द्र कुमार शर्मा निवासी ग्राम लौंगी खुर्द थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद दोनों महुआखेड़ागंज स्थित फ्लैक्सी टफ वेन्चर लिमिटेड से ड्युटी कर सुबह करीब 8.30 बजे बाइक से घर वापस आ रहे थे। इसी बीच पैगा मोड़ के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही कार (यूके 19-3552) के चालक ने कार को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसके जीजा दिग्विजय सिंह की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी। जिससे उसके जीजा दिग्विजय सिंह और विरेन्द्र कुमार शर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना में मोटर साईकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को कृष्णा हॉस्पिटल काशीपुर में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें महन्त इन्द्रेश कालेज देहरादून ले गये। इसके बाद उन्हें आईकान हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दिग्विजय सिंह की मौत हो गयी। आईटीआई थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।