गन्ना विकास समिति कार्यालय पर किसानों का हंगामा

रुड़की

शुगर मिल और गन्ना समिति की ओर से किसानों की गन्ना पर्चियों को लेकर की गई व्यवस्था के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारियों और किसानों ने हंगामा किया। कहा कि पर्ची का नया सिस्टम किसानों की परेशानी को बढ़ा रहा है। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव नितिन नीलू और जिलाध्यक्ष प्रविंद्र चौधरी की अगुवाई में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ गन्ना विकास समिति लक्सर के दफ्तर पर प्रदर्शन किया। समिति के विशेष सचिव को एक ज्ञापन सौंपा। किसान यूनियन के कार्यकर्ता और किसानों का कहना है कि गन्ना पर्ची वितरण के मामले में जो मैसेज सिस्टम लागू किया गया है वह किसानों के लिए परेशानी का सबब है। उनका कहना है कि कई किसान ऐसे हैं जिन्हें मल्टीमीडिया मोबाइल फोन चलाना नहीं आता और कुछ किसानों के पास मल्टीमीडिया फोन तो दूर कीपैड वाले छोटे फोन भी नहीं है। ऐसे किसानों के सामने मैसेज पढ़ना या उस पर्ची की जानकारी मिलना बड़ी दिक्कत हो गई है। इसके अलावा नौ कुंतल की पर्ची यानी पदों की एक पर्ची बनाने का सिस्टम है। वह भी कहीं न कहीं परेशान कर रहा है। यदि इस सिस्टम को तुरंत नहीं बदला गया तो दो दिन के बाद यूनियन कार्यकर्ता क्षेत्र के किसानों के साथ इकट्ठा होकर प्रदर्शन करेंगे। जरूरत पड़ी तो सड़क जाम करने से पीछे भी नहीं हटेंगे। समिति के विशेष सचिव सूरजभान को ज्ञापन सौंपा गया।
सूरजभान का कहना है कि गन्ना के वितरण और 9 कुंतल के तौल की व्यवस्था को लेकर जितना सुधार हो सकता है सुधार किया जाएगा। विचार-विमर्श भी किया जा रहा। लेकिन दोनों सिस्टम बहुत सोच समझकर और दूसरे प्रदेशों में की गई व्यवस्था को देखकर लागू किए गए हैं। इस दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष परविंदर चौधरी, प्रदेश प्रभारी देवेश राणा, अमित बंसल, विनय चौधरी, सचिन, विकास चौधरी, सुधांशु चौधरी, पहल सिंह, मोनू, रहतू सिंह, राजेश, विपिन आलम इख्लाख साबरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *