भगवानपुर में अतिक्रमण पर चली नगर पंचायत की जेसीबी
रुड़की
कस्बे में फैले अतिक्रमण को नगर पंचायत टीम ने रविवार जेसीबी से हटा दिया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा। अधिशासी अधिकारी ने अतिक्रमण करने वालों को दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। रविवार को कस्बे में अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत की टीम जेसीबी लेकर पहुंची। नगर पंचायत टीम की कार्रवाई को देख लोगों में हड़कंप मच गया और वह आनन-फानन में अपने सामान को इधर-उधर हटाने लगे रहे। इस दौरान नगर पंचायत की टीम ने अस्थाई अतिक्रमण और सामान बेचने के लिए किए गए निर्माण को जेसीबी से हटाया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मामचंद ने बताया कि कई दिनों से कस्बे में फैले अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। नगर पंचायत की टीम ने रविवार दोपहर को जेसीबी की मदद से सड़क के किनारे बनाए गए अस्थाई छप्पर आदि को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी भी दी गई है कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।