प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया
नई टिहरी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उनाना में गत वर्ष प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । समाज सेवी व ग्राम प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष रुकम सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य चंद्रशेखर दीक्षित सहित शिक्षकों ने छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया। मेधावी छात्र -छात्राओं में चांदन, रितु, वर्षा, रूचि और अर्जुन सिंह शामिल रहे। ब्लॉक व जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया।