पिथौरागढ़
नगर में बीती रात गश्त के दौरान कांस्टेबल हरीश सिंह को सड़क पर एक मोबाइल पड़ा मिला। उन्होंने छानबीन की तो उक्त मोबाइल डीडीहाट निवासी तनुजा मेहता का होना पाया गया। बुधवार को कर्मी ने संबंधित युवती को मोबाइल लौटाया। युवती ने पुलिस कर्मी का आभार जताया है।