प्राइवेट डॉक्टरों ने किया अपर सीएमओ को सम्मानित

रुड़की

सीएचसी में लंबे समय तक अधीक्षक रहे डॉ. अनिल वर्मा के पदोन्नत होकर अपर सीएमओ बनने पर क्षेत्र के प्राइवेट डॉक्टरों ने उनको सम्मानित किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि पदोन्नति के बाद अधिकार बढ़ने पर वह स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाएंगे।नगर सबसे बुजुर्ग चिकित्सक डॉ. उमा दत्त शर्मा ने नगरपालिका अध्यक्ष अंबरीश गर्ग, पूर्व जिला जज राज सिंह, आयुर्वेद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश अधाना के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि लक्सर सीएचसी में तैनात रहने के दौरान डॉ. वर्मा के प्रयास से टीकाकरण, जच्चा बच्चा टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, क्षय रोग उन्मूलन, कोविड टीकाकरण जैसी स्वास्थ्य योजनाओं में लक्सर का स्थान पूरे जिले में अव्वल रहा है। पदोन्नत होने पर उनके अधिकार बढ़ गए हैं। इसलिए अब वह स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बना सकते हैं। बाद में डॉ. यशपाल अग्रवाल. डॉ. संदीप चौधरी, डॉ. राजेंद्र वर्मा, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. राजेंद्र वर्मा, डॉ. कुलवीर सिंह, डॉ. सुमित बालियान, डॉ. कुंवर सिंह, डॉ. कंवरपाल सिंह, डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. योगेंद्र पाल सैनी, सुमित कुमार राय आदि ने एसीएमओ डॉ. वर्मा को माला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *