203 मरीजों ने उठाया शिविर का लाभ
पौड़ी
द हंस फाउंडेशन सतपुली में दो दिवसीय नाक, कान, गले के स्वास्थ्य शिविर में 203 मरीजो ने शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान ऑपरेशन के लिए 18 मरीजों को चिह्नित किया गया और 32 मरीजों का ऑपरेशन किया गया। अस्पताल में आयोजित शिविर में रविवार को 203 मरीज नाक, कान व गले से जुड़ी बीमारियो के लिए अस्पताल आए और स्वास्थ्य लाभ लिया। इस दौरान 56 मरीजों के कान, 28 मरीजों का सीटी स्कैन व अन्य जांच हुई और दवाइंया वितरित की गई।