पूर्व सीएम हरीश रावत ने मेरे साथ अन्याय और विश्वासघात कियाः भीमलाल आर्य
देहरादून
घनसाली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने जुबानी हमला करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मेरे साथ अन्याय और विश्वासघात किया है। यहां एक बयान में उन्होंने जुबानी हमला करते हुए कहा कि वर्ष 2016 में मैंने उनके राजनीतिक जीवन को बचाने का काम किया था और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मेरे साथ दगाबाजी की। 2016 में भीमलाल आर्य ने भाजपा में रहते हुए फ्लोर टेस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पक्ष में वोटिंग की थी। इस अवसर पर भीमलाल आर्य ने कहा कि आज कांग्रेस की यह स्थिति हरीश रावत की वजह से हुई है। उन्होंने कांग्रेस को खत्म करने का हरीश रावत पर आरोप लगाया है।