कालोनीवासियों ने रूकवाया सड़क निर्माण कार्य
हरिद्वार
नालियों पर किया गया अतिक्रमण हटवाने की मांग कर रहे विवेक विहार कालोनीवासियों ने कालोनी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को रूकवा दिया। लोगों का आरोप है कि नालियों पर अतिक्रमण किए जाने पानी की निकासी नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। पानी निकासी नहीं होने से बरसात में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर कालोनी के लोगों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। स्थानीय निवासी कांची गिरी, जयदेव राठी, नरेश वर्मा, महेश वर्मा, अशोक भाटिया, ए.बजाज, एसके तोमर, वासुदेव यदुवंशी आदि ने बताया कि कालोनी में सड़क के दोनों तरफ की नालियों पर अवैध निर्माण कर लिए जाने के कारण पानी निकासी अवरूद्ध हो गयी है। जिससे बरसात में गंदा पानी घरों में भर जाता है। सामान्य दिनों में भी नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। कालोनी के लोग कई बार नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कालोनी में सड़क निर्माण शुरू होने से पूर्व भी अतिक्रमण हटाने की मांग की गयी। लेकिन इस तथ्य का ध्यान रखे बिना ही निर्माणदायी संस्था ने कार्य शुरू कर दिया है। इस दौरान अशोक कटारिया, अविनाश कुमार, अमित चंदवानी, संदीप, एसएस नेगी, हर्षपति ममगई, एसके तोमर का कहना है कि नालियों पर किया गया अतिक्रमण हटाकर मानकों के अनुरूप सड़क नहीं बनाने पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।