आईटीबीपी ने मेडिकल उपकरण सीमावर्ती चौकियों पर पहुंचाए
देहरादून
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की तरफ से राज्य के जोशीमठ समेत बार्डर एरिया में मेडिकल उपकरण भिजवाए गए हैं। आईटीबीपी के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने सीमाद्वार, देहरादून स्थित आईटीबीपी सेंटर से एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, छह बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और आठ ईसीजी मशीनों को हरी झंडी दिखाकर राज्य की सीमावर्ती चौकियों के लिए रवाना किया गया है। इनमें एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस प्रथम वाहिनी जोशीमठ के लिए और अन्य उपकरण दुर्गम चौकियों पर जाएंगे। यह एंबुलेंस और उपकरण आईसीआईसीआई फाउंडेसन ने सीएसआर फंड के तहत आईटीबीपी के उत्तरी फ्रंट को दिए हैं।