लोहाघाट उपजिला अस्पताल में सुविधाओं की मांग
चम्पावत
उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में चिकित्सकों और पालिका ने समस्याओं को लेकर बैठक की। जहां अस्पताल को पर्याप्त स्टाफ और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के मुद्दे छाए रहे। बैठक में पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने चिकित्सकों और उपकरणों की मांग की। पालिकाध्यक्ष ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर से कहा कि नेत्र रोग विशेषज्ञ को आए हुए एक साल हो गया है। लेकिन अब तक एक भी आंख के मरीज का ऑपरेशन नहीं हो पाया। इसका कारण उपकरण न होना है। मरीज आंखों के ऑपरेशन के लिए चम्पावत, हल्द्वानी, खटीमा की दौड़ लगा रहे हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.कमर ने बताया कि आंखों के ऑपरेशन के लिए माइक्रोस्कोप तो आ गया है। लेकिन उपकरणों की कमी है, जिसकी डिमांड की गई है। सभासद राजकिशोर शाह ने कहा कि 15 दिन के भीतर उपकरण उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएं। कहा कि डीएम ने भी जल्द उपकरणों का प्रबंध करवाने का आश्वासन दिया है।