गंगाड़ी समुदाय को केंद्रीय ओबीसी में शामिल करने की मांग
नई टिहरी
धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार को पत्र लिखकर धनोल्टी विधानसभा के ब्लॉक थौलधार के गंगाड़ी समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग की। पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री सहित सीएम धामी व अन्य पिछड़ा आयोग को अवगत कराया गया कि ब्लॉक थौलधार के गंगाड़ी समुदाय को 2016 में राज्य ओबीसी में शामिल किया गया था। लेकिन गंगाड़ी समुदाय के केंद्रीय सूची में शामिल न होने के चलते यहां के स्थानीय युवाओं को केंद्रीय सेवाओं में ओबीसी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। केंद्रीय सरकार की बहुआयामी योजना और परियोजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। विधायक पंवार ने कहा कि समय-समय पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा लंबे समय से गंगाड़ी समुदाय को ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करने की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक इस ओर कार्यवाही नहीं है। इसलिए केंद्र सरकार से गंगाड़ी समुदाय को ओबीसी में शामिल करने की मांग की है।